जूनियर फेलोशिप के लिए चुना गया गणेश

बीहट : ग्रामीण रंगमंच के प्रहरी गणेश गौरव को वर्ष 2015 में भारत सरकार की संस्कृति मंत्रालय द्वारा जूनियर फेलोशिप के लिए चयन किया गया. लगातार कस्वाई रंगमंच के लिए काम करने वाली संस्था आकाश गंगा रंग चौपाल ऐसोसिएशन बरौनी के सचिव सह निर्देशक गणेश गौरव वर्ष 2015 के लिये बिहार से एकमात्र ऐसे रंगकर्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 2:40 AM

बीहट : ग्रामीण रंगमंच के प्रहरी गणेश गौरव को वर्ष 2015 में भारत सरकार की संस्कृति मंत्रालय द्वारा जूनियर फेलोशिप के लिए चयन किया गया. लगातार कस्वाई रंगमंच के लिए काम करने वाली संस्था आकाश गंगा रंग चौपाल ऐसोसिएशन बरौनी के सचिव सह निर्देशक गणेश गौरव वर्ष 2015 के लिये बिहार से एकमात्र ऐसे रंगकर्मी है.

जिन्हें जूनियर फेलोशिप दो वर्षों के लिए दिया जायेगा. गणेश गौरव फेलोशिप के तहत नाट्य संगीत का आधार कहावतें और मुहावरे को लेकर शोध कार्य करेंगे. विदित हो कि गणेश गौरव वर्ष 2007 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली से परिकल्पना एवं तकनीकी में उत्तीर्णता ली है. गणेश गौरव ने बंगलादेश, भूटान, मॉरिशस सहित कई अन्य देशों की सांस्कृतिक यात्रा की है.

उसकी सफलता पर एसोशिएशन के संरक्षक संजय कुमार ललन, मुख्य पार्षद राजेश कुमार टुना, वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल पतंग, आर्शीवाद रंगमंडल के सचिव अमित रौशन, श्यामनंदन सिंह पन्नालाल आदि ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version