हत्या के नाबालिग आरोपित को बेल

हत्या के नाबालिग आरोपित को बेलकिशोर अपचारी के हित में दिये फैसले के विरुद्ध अभियोजन जायेगा ऊपरी अदालत, आगे अपराधी बनने से रोकने के लिए किशोर न्याय परिषद ने दी जमानत बेगूसराय (कोर्ट). किशोर न्याय परिषद द्वारा दो किशोर अपचारी नगर थाने के मारबाड़ी मुहल्ला वार्ड के अवनीश कुमार एवं नयागांव थाने के सोनापुर निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 7:44 PM

हत्या के नाबालिग आरोपित को बेलकिशोर अपचारी के हित में दिये फैसले के विरुद्ध अभियोजन जायेगा ऊपरी अदालत, आगे अपराधी बनने से रोकने के लिए किशोर न्याय परिषद ने दी जमानत बेगूसराय (कोर्ट). किशोर न्याय परिषद द्वारा दो किशोर अपचारी नगर थाने के मारबाड़ी मुहल्ला वार्ड के अवनीश कुमार एवं नयागांव थाने के सोनापुर निवासी दौलत कुमार को एक बेहतर जीवन के लिए जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. परिषद द्वारा किशोर अपचारी की बेहतरी में दिये गये आदेश पर अभियोजन पक्ष आगे की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं. सूत्रों से पता चला है कि किशोर न्याय परिषद के इस आदेश के विरुद्ध अभियोजन पक्ष ऊपरी न्यायालय में जाने का मन बनाये हुए है. बताते चलें कि किशोर अपचारी अवनीश पर फल व्यवसायी से 24 अक्तूबर को दस हजार रुपये लेने का आरोप है और इस घटना की प्राथमिकी नगर थाने में हर्रख निवासी अब्दुल रजाक ने दर्ज करायी है. दूसरा किशोर अपचारी दौलत कुमार पर 20 जून को छह बजे शाम में अन्य आरोपितों के साथ ग्रामीण किरण देवी और कृष्ण मुरारी कुंवर के दोहरे हत्या में संलिप्त होने का आरोप है. इस दोहरे हत्याकांड की सूचिका जुली कुमारी ने अन्य आरोपितों के साथ किशोर अपचारी को भी नामजद अभियुक्त बनाया है. सूत्रों से पता चला है कि इस दो मामले में किशोर अपचारी के जमानत किशोर न्याय परिषद द्वारा देने से प्रशासनिक महकमा में हड़कंप मचा हुआ है. बताते चलें कि किशोर न्याय परिषद का गठन सरकार द्वारा इस उद्देश्य से किया गया है कि किशोर अपचारी को अपराधी बनने से रोका जाय.