तृप्ति शाक्या की तान पर झूमेगा आर्यभट्ट
तृप्ति शाक्या की तान पर झूमेगा आर्यभट्ट रजत जयंती समारोह 16 को, सूबे के राजस्व मंत्री करेंगे उद्घाटन (आवश्यक) तसवीर-15 रजत जयंती समारोह की जानकारी देते निदेशक व अन्य अतिथिबेगूसराय(नगर). शहर के लोहियानगर स्थित आर्यभट्ट का रजत जयंती समारोह 16 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. इस आयोजन को यादगार व ऐतिहासिक बनाने के लिए जोरदार […]
तृप्ति शाक्या की तान पर झूमेगा आर्यभट्ट रजत जयंती समारोह 16 को, सूबे के राजस्व मंत्री करेंगे उद्घाटन (आवश्यक) तसवीर-15 रजत जयंती समारोह की जानकारी देते निदेशक व अन्य अतिथिबेगूसराय(नगर). शहर के लोहियानगर स्थित आर्यभट्ट का रजत जयंती समारोह 16 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. इस आयोजन को यादगार व ऐतिहासिक बनाने के लिए जोरदार तैयारी की जा रही है. इस रजत जयंती समारोह का उदघाटन बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री डॉ मदन मोहन झा करेंगे. इस उद्घाटन कार्यक्रम में विधान पार्षद दिलीप कुमार चौधरी,नगर निगम के मेयर संजय सिंह, जिला परिषद की अध्यक्षा इंदिरा देवी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के मोटा के सरंक्षक डॉ अमरेश शांडिल्य, कोपरेटिव कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ प्रमोद चौधरी, महिला कॉलेज के प्राचार्य अवधेश कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में शिक्षाविद व गण्यमान्य अतिथि शिरकत करेंगे. इस रजत जयंती समारोह की तैयारी को लेकर शहर के कैपशन के सभागार में पत्रकारों से बात करते हुए आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि इस समारोह का उय्घाटन दिनकर भवन में जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी करेंगे. वहीं इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी,एसपी मनोज कुमार, एएसपी कुमार मयंक करेंगे.उदघाटन समारोह के बाद संध्या में मशहूर गायिका तृप्ति शाक्या एवं उनकी टीम के द्वारा दर्शकों का मनोरंजन किया जायेगा. निदेशक ने कहा कि सांस्कृतिक संध्या में बिना गेट पास के प्रवेश वर्जित होगा. आमंत्रण पत्र ही गेट पास होगा. इस मौके पर विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह, संत जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह, विश्वरंजन राजू, परवीन गुंजन समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
