भारतीय मजदूर संघ को राजनीति से मतलब नहीं
बीहट : भारतीय मजदूर संघ के बेगूसराय शाखा का वार्षिक सम्मेलन महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, बीहट में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कैलाश प्रसाद पोद्दार ने की. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघ चालक अमरेंद्र कुमार उर्फ लल्लू बाबू ने किया. उन्होंने भारतीय मजदूर संघ के दायित्वों एवं नीतियों […]
बीहट : भारतीय मजदूर संघ के बेगूसराय शाखा का वार्षिक सम्मेलन महात्मा गांधी उच्च विद्यालय, बीहट में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ कैलाश प्रसाद पोद्दार ने की. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग संघ चालक अमरेंद्र कुमार उर्फ लल्लू बाबू ने किया. उन्होंने भारतीय मजदूर संघ के दायित्वों एवं नीतियों की विस्तार पूर्वक चर्चा की. उन्होंने कहा कि भारतीय मजदूर संघ हमेशा अपने दायित्वों का निर्वहन राष्ट्रहित में करता रहा है.
सदैव मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए संकल्पित रहा है. भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ गैर राजनीतिक संघ है. बिहार प्रदेश ठेका मजदूर संघ के प्रदेश संयोजक कृष्ण कुमार ने ठेका मजदूरों के साथ कंपनियों के व्यवहार पर चिंता प्रकट की. कार्यक्रम को विहिप के प्रांतीय प्रमुख राम शंकर कश्यप, जिला संपर्क प्रमुख राजू सिंह, जिला संघ कार्यवाहक मनोज सिंह सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. मौके पर कार्यसमिति का गठन किया गया.