बीडीओ ने जानी शक्षिा की जमीनी हकीकत

बीडीओ ने जानी शिक्षा की जमीनी हकीकत साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण लगातार जारी है. सोमवार को भी उन्होंने दो प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई अनियमितता पायी गयी. बीडीओ ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:20 PM

बीडीओ ने जानी शिक्षा की जमीनी हकीकत साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा प्राथमिक व मध्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण लगातार जारी है. सोमवार को भी उन्होंने दो प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई अनियमितता पायी गयी. बीडीओ ने बताया कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, सनहा डीह में प्रभारी प्रधानाध्यापक अनुपस्थित था, लेकिन आवेदन विद्यालय में रखा था. पंजी पर 80 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति दर्ज थी, लेकिन स्कूल में एक भी छात्र उपस्थित नहीं थे. इसी तरह नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, केशवनगर धोबी टोल में भी 141 नामांकित बच्चों में 75 बच्चों की उपस्थिति बनी थी. जबकि मात्र 25-30 बच्चे ही उपस्थित थे. विद्यालय प्रधान गायब पाये गये. सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से कारणपृच्छा भेजा जा रहा है.