आमसभा में लिये गये कई नर्णिय
आमसभा में लिये गये कई निर्णय मंसूरचक. मध्य विद्यालय, सोहिलबाड़ा में आमसभा आयोजित की गयी. आमसभा की अध्यक्षता शिक्षा समिति अध्यक्ष युगेश्वर ठाकुर ने की. आमसभा में शिक्षा समिति सदस्यों व ग्रामीणों ने विद्यालय जीर्ण-शीर्ण जर्जर भवन को तोड़वा कर उसी स्थान पर नये भवन का निर्माण करवाने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया. जदयू […]
आमसभा में लिये गये कई निर्णय मंसूरचक. मध्य विद्यालय, सोहिलबाड़ा में आमसभा आयोजित की गयी. आमसभा की अध्यक्षता शिक्षा समिति अध्यक्ष युगेश्वर ठाकुर ने की. आमसभा में शिक्षा समिति सदस्यों व ग्रामीणों ने विद्यालय जीर्ण-शीर्ण जर्जर भवन को तोड़वा कर उसी स्थान पर नये भवन का निर्माण करवाने का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया. जदयू नेता कुंदन पोद्दार ने भी विद्यालय भवन की जर्जरता पर चिंता व्यक्त की. मौके पर प्रधानाध्यापक पंकज कुमार सिंह, सचिव रामानंद झा, समाजसेवी नवल झा, पैक्स अध्यक्ष हरिशंकर झा, शिक्षक उमाशंकर चौधरी, संजय कुमार आदि उपस्थित थे.