प्रखंड कार्यालय के समक्ष महादलितों ने किया प्रदर्शन

प्रखंड कार्यालय के समक्ष महादलितों ने किया प्रदर्शन तसवीर 12- प्रदर्शन करते महादलित परिवारदर्जनों वृद्धों को नहीं मिल पाया वृद्धावस्था पेंशन का लाभ , प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी कीबछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को वृद्धावस्था पेंशन, खाद्य सुरक्षा व परचा नहीं मिलने से चिरंजीवीपुर पंचायत के महादलित परिवारों ने प्रदर्शन किया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:20 PM

प्रखंड कार्यालय के समक्ष महादलितों ने किया प्रदर्शन तसवीर 12- प्रदर्शन करते महादलित परिवारदर्जनों वृद्धों को नहीं मिल पाया वृद्धावस्था पेंशन का लाभ , प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी कीबछवाड़ा. प्रखंड मुख्यालय पर मंगलवार को वृद्धावस्था पेंशन, खाद्य सुरक्षा व परचा नहीं मिलने से चिरंजीवीपुर पंचायत के महादलित परिवारों ने प्रदर्शन किया और धरने पर बैठे. मौके पर प्रखंड प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की. आंदोलन का नेतृत्व पंसस रामानंद साह ने किया. धरने को संबोधित करते हुए सीपीआइएम के राज्य कमेटी सदस्य आदित्य नारायण चौधरी ने कहा कि पदाधिकारी की लापरवाही के कारण प्रखंड क्षेत्र के 40 प्रतिशत, दलित, महादलित परिवार योजनाओं के लाभ वंचित हो रहे हैं. दर्जनों वृद्धों को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है. कई लोग राशन कार्ड से भी वंचित हैं. रानी पंचायत-एक के पूर्व मुखिया उमेश कुंवर ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में गरीबों की हकमारी की जा रही है. इस अवसर पर रामानंद साह, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष भोला शर्मा, संजय दास, विंदेश्वरी पासवान आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version