साजिश के तहत कांग्रेस को घेर रही है केंद्र सरकार
साजिश के तहत कांग्रेस को घेर रही है केंद्र सरकार बेगूसराय (नगर). केंद्र की सरकार कांग्रेस के नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को एक साजिश के तहत घेर रही है, जिसे देश की जनता समझ रही है. उक्त बातें कांग्रेस के जिला महासचिव मुरलीधर मुरारी ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा. श्री मुरारी […]
साजिश के तहत कांग्रेस को घेर रही है केंद्र सरकार बेगूसराय (नगर). केंद्र की सरकार कांग्रेस के नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को एक साजिश के तहत घेर रही है, जिसे देश की जनता समझ रही है. उक्त बातें कांग्रेस के जिला महासचिव मुरलीधर मुरारी ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा. श्री मुरारी ने कहा कि केंद्र सरकार झूठा आश्वासन देकर केंद्र की सत्ता पर काबिज हुई है. इसका जवाब बिहार के विधान सभा चुनाव में जनता ने दे दिया है. केंद्र सरकार इस तरह की हरकत को बंद करे अन्यथा जिला कांग्रेस कमेटी इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि देश का भला कांग्रेस ही कर सकती है.