बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के मुरलीटोल चौक के समीप एनएच 28 पर मंगलवार की देर रात मद्य निषेध विभाग पटना एवं बछवाड़ा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विदेशी शराब से भरी ट्रक के साथ चालक समेत उप चालक गिरफ्तार किया है.पुलिस द्वारा जप्त की गयी ट्रक की जांच के दौरान अलग-अलग ब्राण्ड के 740 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है. ट्रक चालक की पहचान पंजाब राज्य स्थित पटीयाला जिले के सदर थाना अंतर्गत राजपुरा वार्ड संख्या 4 गुरुनानक नगर निवासी बलेटी राम का पुत्र जसवीर सिंह के रुप में किया गया है. वहीं उप चालक की पहचान हरियाणा राज्य स्थित अम्बाला जिले के बरारा थाना अन्तर्गत उगाला डेरा गुलाब नगर गांव निवासी अर्जुन का पुत्र आकाश के रूप में की गयी है. पूछ ताछ के दौरान ट्रक चालक ने बताया कि ट्रक मालिक के निर्देश पर जलाधंर पंजाब से ट्रक लेकर बिहार पहुंचे हैं. ट्रक मालिक बिहार में जिस जगह बताते हमलोग वहीं ट्रक खाली कर देते. मुरलीटोल टॉल प्लाजा के समीप ट्रक पहुंचे ही बछवाड़ा थाना की पुलिस एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने ट्रक को चारों तरफ से घेर लिया और ट्रक समेत चालक व उप चालक को बछवाड़ा थाना लाया गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार कांत ने बताया कि मंगलवार की देर रात मद्य निषेध विभाग पटना टीम के द्वारा जानकारी दिया गया कि विदेशी शराब से भरी ट्रक बछवाड़ा एनएच 28 से गुजर रही है. सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना कि पुलिस व मद्यनिषेध विभाग पटना की टीम द्वारा छापेमारी के दौरान मुरलीटोल टोल प्लाजा के समीप एनएच 28 से ट्रक बरामद कर लिया है. बछवाड़ा थाना पर पुलिस द्वारा जब ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक से मेगडुवल,एम्पेरियर ब्लू ब्राण्ड के 740 कार्टन में 6606 लीटर विदेशी शराब रखा हुआ था. जिस शरााब की कीमत लगभग 50 लाख रुपया बताया जा रहा है. ये सभी ब्राण्ड पंजाब निर्मित है. उन्होने बताया मेग्डुब्ल नम्बर वन 750 एमएल के 247 कार्टुन,375 एमएल के 95 कार्टन व एम्पेरियर ब्लू ब्रांड के 375 एमएल के 249 कार्टन व 180 एमएल के 149 कार्टुन विदेशी शराब बरामद हुआ. अवैध विदेशी शराब मामले में मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों चालक व उप चालक से पूछताछ की जा रही है, जल्द ही शराब धंधेबाजों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा.
BREAKING NEWS
ट्रक पर लदी 6606 लीटर विदेशी शराब के साथ चालक व उपचालक गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के मुरलीटोल चौक के समीप एनएच 28 पर मंगलवार की देर रात मद्य निषेध विभाग पटना एवं बछवाड़ा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विदेशी शराब से भरी ट्रक के साथ चालक समेत उप चालक गिरफ्तार किया है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement