छात्र हित में संगठन की लड़ाई जारी रहेगी : एनएसयूआइ

छात्र हित में संगठन की लड़ाई जारी रहेगी : एनएसयूआइ बेगूसराय (नगर). भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि छात्र हित में उसका संघर्ष आगे भी जारी रहेगा. एनएसयूआइ के नेताओं ने कहा कि संघर्ष की बदौलत ही छात्रों की हमेशा जीत होती रही है. शहर के प्रमुख कॉलेजों में स्थायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:26 PM

छात्र हित में संगठन की लड़ाई जारी रहेगी : एनएसयूआइ बेगूसराय (नगर). भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि छात्र हित में उसका संघर्ष आगे भी जारी रहेगा. एनएसयूआइ के नेताओं ने कहा कि संघर्ष की बदौलत ही छात्रों की हमेशा जीत होती रही है. शहर के प्रमुख कॉलेजों में स्थायी प्रधानाचार्य की नियुक्ति का सवाल हो या बेगूसराय में परीक्षा केंद्र का प्रश्न हो हर जगह पर एनएसयूआइ को संघर्ष की बदौलत ही जीत मिली है. एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि निशांत कुमार के साथ कुलपति के द्वारा अभद्र भाषा के प्रयोग को लेकर न्यायालय में परिवाद पत्र दायर किया गया है. संगठन के जिला महासचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि हमारा संगठन हर लड़ाई को बड़ी लड़ाई मान कर संघर्ष करती रही है. इस मौके पर रवि कुमार, सुमंत कुमार, मो जसीम, पवन कुमार, प्रिंस कुमार समेत अन्य छात्रों ने कहा कि कॉलेज की व्यवस्था से लेकर छात्र हित के अन्य मुद्दों को लेकर हमारी लड़ाई जारी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version