बैंक प्रबंधक की मनमानी के खिलाफ स्कूली बच्चों ने किया प्रदर्शन, रोड जाम कर छात्रों ने की नारेबाजी

बैंक प्रबंधक की मनमानी के खिलाफ स्कूली बच्चों ने किया प्रदर्शन, रोड जाम कर छात्रों ने की नारेबाजी तसवीर-4-सड़क जाम कर प्रदर्शन करते स्कूली बच्चेछात्रों ने बैंक प्रबंधक पर लगाया आरोप, शून्य बैलेंस से नहीं खुल रहा खाता, थानाध्यक्ष ने आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझा कर सड़क जाम को समाप्त करायाबेगूसराय (नगर). सेनापति मध्य विद्यालय, रघुनाथपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:26 PM

बैंक प्रबंधक की मनमानी के खिलाफ स्कूली बच्चों ने किया प्रदर्शन, रोड जाम कर छात्रों ने की नारेबाजी तसवीर-4-सड़क जाम कर प्रदर्शन करते स्कूली बच्चेछात्रों ने बैंक प्रबंधक पर लगाया आरोप, शून्य बैलेंस से नहीं खुल रहा खाता, थानाध्यक्ष ने आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझा कर सड़क जाम को समाप्त करायाबेगूसराय (नगर). सेनापति मध्य विद्यालय, रघुनाथपुर के सैकड़ों छात्रों ने एक बैंक प्रबंधक की मनमानी के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस मौके पर आक्रोशित बच्चों ने रघुनाथपुर चौक पर पत्थर रख कर एनएच 31 को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे छात्र गुलशन, रितेश, हिमांशु, बादल, सुधाकर आदि ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार बैंक प्रबंधकों को शून्य बैलेंस से खाता खोलना है. परंतु गांव के छात्र जब बैंक में खाता खुलवाने जाते हैं, तो प्रबंधक के द्वारा 500 रुपये की मांग की जाती है. नहीं देने पर बच्चों को डांट कर भगा दिया जाता है. अभिभावक जब जाते हैं, तो बैंक के कर्मी उनकी बात को भी नहीं मानते हैं. नतीजा है कि कई दिनों तक स्कूली बच्चों को पढ़ाई छोड़ कर बैंकों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. बच्चों ने कहा कि इसकी जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दिया गया लेकिन इस दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं होने पर हमलोग सड़क पर उतरने को विवश हुए हैं. सड़क जाम की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने आक्रोशित छात्रों को समझा-बुझा कर सड़क जाम को समाप्त कराया. बच्चों ने बैंक में खाता खुलवाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version