अक्षर मेले में नवसाक्षरों ने दिखाया जलवा
अक्षर मेले में नवसाक्षरों ने दिखाया जलवा साहेबपुरकमाल. महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मध्य विद्यालय, सादपुर में संकुलस्तरीय अक्षर मेला संपन्न हुआ. मेले का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी ने किया. अक्षर मेले में भाग लेनेवाली सौ से अधिक नवसाक्षरों ने रंगोली, गीत, विज्ञान का चमत्कार, अंक दौड़ […]
अक्षर मेले में नवसाक्षरों ने दिखाया जलवा साहेबपुरकमाल. महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मध्य विद्यालय, सादपुर में संकुलस्तरीय अक्षर मेला संपन्न हुआ. मेले का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाध्यापिका उषा कुमारी ने किया. अक्षर मेले में भाग लेनेवाली सौ से अधिक नवसाक्षरों ने रंगोली, गीत, विज्ञान का चमत्कार, अंक दौड़ व अक्षर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया. जबकि नवसाक्षरों को स्वयं सहायता समूह हर घर में शौचालय बनवाने और सरकारी की अन्य योजनाओं से जुड़ने के लिए आह्वान किया गया. साथ ही अपने बच्चों को भी विद्यालय नियमित रूप से भेजने पर बल दिया गया. इस अवसर पर शिक्षा समिति सचिव रेखा देवी, वार्ड सदस्य प्रभा देवी, रेखा देवी, केआरपी अजय कुमार, टोलासेवक मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.