दो दिनों की सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे वश्विवद्यिालय कर्मचारी
दो दिनों की सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ अपनी मांगों को लेकर कर रहा है शांतिपूर्वक प्रदर्शनबेगूसराय (नगर). ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के 43 महाविद्यालयों के कर्मचारी दो दिनों की सामूहिक हड़ताल पर 17 दिसंबर से रहेंगे. उक्त जानकारी देते हुए बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ, दरभंगा परिक्षेत्र के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने […]
दो दिनों की सामूहिक हड़ताल पर रहेंगे विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ अपनी मांगों को लेकर कर रहा है शांतिपूर्वक प्रदर्शनबेगूसराय (नगर). ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के 43 महाविद्यालयों के कर्मचारी दो दिनों की सामूहिक हड़ताल पर 17 दिसंबर से रहेंगे. उक्त जानकारी देते हुए बिहार राज्य विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ, दरभंगा परिक्षेत्र के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर महासंघ के द्वारा अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन किया जा रहा है. इस पर कुलपति के कुछ शार्गिद कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार, गाली-ग्लौज और रोड़ेबाजी की गयी. इस घटना पर महासंघ निंदा प्रस्ताव पारित करता है. इसी के तहत 17 एवं 18 दिसंबर को सामूहिक अवकाश के साथ हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया है. वहीं दूसरी ओर जीडी कॉलेज, बेगूसराय के प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि कर्मचारियों के दो दिनों की हड़ताल पर चले जाने के कारण महाविद्यालय में परीक्षा प्रपत्र भरने सहित कार्यालय के अन्य कार्य नहीं हो पायेंगे. जबकि परीक्षाएं विधिवत संचालित होंगी. इधर एसबीएएस कॉलेज और एसके महिला कॉलेज में भी दो दिनों के सामूहिक अवकाश पर रहने की घोषणा कर दी गयी है. इसकी जानकारी एसके महिला कॉलेज के अध्यक्ष धनेश प्रसाद राय एवं एसबीएसएस कॉलेज कर्मचारी संघ के सचिव रामनरेश सिंह ने दी.