हत्या मामले में अग्रिम जमानत खारिज

हत्या मामले में अग्रिम जमानत खारिज बेगूसराय (कोर्ट). अपर जिला एवं सत्र न्याधीश प्रथम ओमप्रकाश तृतीय ने हत्या आरोपित नगर थाने के जागीर मोहल्ला निवासी अमित सोनी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. आरोपित पर आरोप है कि 29 मार्च, 2015 की शाम में ग्रामीण सूचिका मधु देवी के बड़ा लड़का आयुष कुमार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:57 PM

हत्या मामले में अग्रिम जमानत खारिज बेगूसराय (कोर्ट). अपर जिला एवं सत्र न्याधीश प्रथम ओमप्रकाश तृतीय ने हत्या आरोपित नगर थाने के जागीर मोहल्ला निवासी अमित सोनी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी. आरोपित पर आरोप है कि 29 मार्च, 2015 की शाम में ग्रामीण सूचिका मधु देवी के बड़ा लड़का आयुष कुमार को फांसी लगा कर हत्या कर दी. घटना की प्राथमिकी सूचिका ने नगर थाना कांड संख्या 163/15 के तहत दर्ज करायी है.