मांगों को लेकर किसानों ने समाहरणालय पर दिया धरना

मांगों को लेकर किसानों ने समाहरणालय पर दिया धरना तसवीर-18-धरना देते किसानकिसानों की समस्या को लेकर संघर्ष को तेज किया जायेगाबेगूसराय (नगर). बिहार राज्य किसान सभा, बेगूसराय जिला किसान कौंसिल के द्वारा किसानों ने अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय पर धरना दिया. इस मौके पर धरने को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 7:45 PM

मांगों को लेकर किसानों ने समाहरणालय पर दिया धरना तसवीर-18-धरना देते किसानकिसानों की समस्या को लेकर संघर्ष को तेज किया जायेगाबेगूसराय (नगर). बिहार राज्य किसान सभा, बेगूसराय जिला किसान कौंसिल के द्वारा किसानों ने अपनी मांगों को लेकर समाहरणालय पर धरना दिया. इस मौके पर धरने को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के कार्यकारी महासचिव अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि किसानों की ऐसी उपेक्षा दुनिया के किसी मुल्क में नहीं है. सभी धंधों की सुरक्षा के लिए बीमा योजना है परंतु संपूर्ण कृषि व्यवसाय के लिए कोई बीमा नहीं है. उन्होंने कहा कि अब तक सभी सरकारों ने किसानों को बच्चों की तरह फुसलाने के लिए लकड़ी का चुसनी थमाने का काम किया ताकि किसान विद्रोह नहीं कर दें. कॉरपोरेट जगत ने किसानों को विभिन्न जातियों और धर्मों में बांट कर फूट डालो और राज करो की नीति पर किसानों को लगातार लूट कर कंगाल बना दिया. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या को लेकर संघर्ष को तेज किया जायेगा. किसानों के साथ ज्यादती किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस मौके पर धरना को किसान नेता दिनेश सिंह, मनोज यादव, मलखान सिंह, उमेश चौरसिया, रामकुमार सिंह, गणेश शंकर सिंह, रामविलास महतो, प्रमोद सहनी समेत अन्य किसान प्रतिनिधियों ने संबोधित किया. इस मौके पर खाद की कालाबाजारी पर रोक, इफ्को के द्वारा सभी पैक्स को यूरिया का आवंटन करने, डीजल अनुदान का अविलंब भुगतान करने, धान की अधिप्राप्ति अविलंब शुरू करने को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की.

Next Article

Exit mobile version