मंझौल-बेगूसराय मुख्य पथ की स्थिति जर्जर

मंझौल-बेगूसराय मुख्य पथ की स्थिति जर्जरवीरपुर. प्रखंड क्षेत्र के मंझौल एवं बेगूसराय अनुमंडल को जोड़नेवाला मुख्य पथ आज भी अपनी स्थिति पर आंसू बहाने को विवश है. भवानंदपुर पंचायत स्थित इंदिरा चौक से नवटोलिया महावीर स्थान तक उक्त पथ की लंबाई लगभग एक किलोमीटर है. सड़क की दुर्दशा का आलम यह है कि हल्की बारिश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 6:33 PM

मंझौल-बेगूसराय मुख्य पथ की स्थिति जर्जरवीरपुर. प्रखंड क्षेत्र के मंझौल एवं बेगूसराय अनुमंडल को जोड़नेवाला मुख्य पथ आज भी अपनी स्थिति पर आंसू बहाने को विवश है. भवानंदपुर पंचायत स्थित इंदिरा चौक से नवटोलिया महावीर स्थान तक उक्त पथ की लंबाई लगभग एक किलोमीटर है. सड़क की दुर्दशा का आलम यह है कि हल्की बारिश होने पर भी राहगीरों की मुसीबतें काफी बढ़ जाती हैं. दर्जनों बाइक व साइकिल सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो चुके हैं. उक्त पथ से होकर दलित मोहल्ला भी गुजरता है. प्रशासनिक उदासीनता के कारण उक्त पथ जर्जर पड़ा है. बताया जाता है कि उक्त पथ को लेकर आस-पास के लोगों ने जबरदस्त विरोध भी जताया था लेकिन अब तक इस दिशा में पहल नहीं हो पायी है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश बना है. ग्रामीणों का कहना है कि इस जर्जर पथ को अगर शीघ्र नहीं बनाया गया, तो हमलोग शासन और प्रशासन के विरोध में जोरदार आंदोलन शुरू करेंगे.

Next Article

Exit mobile version