शौचालय नर्मिाण को लेकर कर्मियों ने किया भौतिक सत्यापन
शौचालय निर्माण को लेकर कर्मियों ने किया भौतिक सत्यापन गढ़हारा. नगर पर्षद, बीहट अंतर्गत वार्ड संख्या 8, 10 एवं गढ़हारा व बारो राजदेवपुर समेत विभिन्न वार्डों में सरकार के द्वारा शौचालय निर्माण को लेकर मिलनेवाली अनुदान राशि के लिए शौचालय निर्माण के लिए प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन किया गया. इस क्रम में प्रवर लिपिक […]
शौचालय निर्माण को लेकर कर्मियों ने किया भौतिक सत्यापन गढ़हारा. नगर पर्षद, बीहट अंतर्गत वार्ड संख्या 8, 10 एवं गढ़हारा व बारो राजदेवपुर समेत विभिन्न वार्डों में सरकार के द्वारा शौचालय निर्माण को लेकर मिलनेवाली अनुदान राशि के लिए शौचालय निर्माण के लिए प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन किया गया. इस क्रम में प्रवर लिपिक राजकुमार, उप मुख्य पार्षद पंकज मिश्रा, वार्ड पार्षद जयश्री, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश मार्शल समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस मौके पर प्रवर लिपिक राजकुमार ने बताया कि भौतिक सत्यापन में जिनका आवेदन सही पाया गया है. वैसे आवेदनकर्ता को शौचालय निर्माण के लिए अनुदान राशि मिलेगी. लिपिक ने कहा कि मार्च 2016 तक जमा आवेदन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.