10 हजार नये युवाओं को सदस्य बनाने का लक्ष्य
10 हजार नये युवाओं को सदस्य बनाने का लक्ष्य तसवीर- सदस्यता अभियान चलाते कायकर्तातसवीर 3साहेबपुरकमाल. युवा राजद प्रदेश महासचिव डॉ बमबम यादव के नेतृत्व में गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में सदस्यता अभियान चलाया गया. सदस्यता अभियान शिविर में उपस्थित युवा राजद प्रदेश महासचिव ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में 10 हजार नये युवा को […]
10 हजार नये युवाओं को सदस्य बनाने का लक्ष्य तसवीर- सदस्यता अभियान चलाते कायकर्तातसवीर 3साहेबपुरकमाल. युवा राजद प्रदेश महासचिव डॉ बमबम यादव के नेतृत्व में गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में सदस्यता अभियान चलाया गया. सदस्यता अभियान शिविर में उपस्थित युवा राजद प्रदेश महासचिव ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में 10 हजार नये युवा को सदस्य बनाने का हमने लक्ष्य रखा है. और अब तक तीन हजार से अधिक सदस्य बना लिया गया है. युवा नेता ने बताया कि पूरे बिहार में लाखों युवा सदस्य बनाये जायेंगे, ताकि केंद्र में बनी बिहार विरोधी सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में करारा जवाब दिया जाये. उन्होंने कहा कि बिहार की लड़ाई जितने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अब दिल्ली की लड़ाई जितने का संकल्प लिया है और युवा सदस्य अपने नेता के सपने को साकार बनाने में अभी से ही जुट गये हैं. मौके पर सनोज राय, उदय यादव, सिंधु राय, अभिषेक कुमार, विवेकानंद राय आदि उपस्थित थे.