हैंडबॉल टीम ओड़िशा रवाना
हैंडबॉल टीम ओड़िशा रवाना भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र के भिलेज हैंडबॉल क्लब, दुलारपुर के हैंडबॉल खिलाड़ी की टीम बिहार हैंडबॉल के सचिव ब्रजकिशोर शर्मा के नेतृत्व में बिहार स्टेट की ओर से हैंडबॉल मैच खेलने ओड़िशा गयी है. इस हैंडबॉल पुरुष वर्ग टीम में भगवानपुर प्रखंड के हरिओम चौधरी, अभिषेक कुमार, प्रवीण कुमार, नीतीश एवं कल्पना, […]
हैंडबॉल टीम ओड़िशा रवाना भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र के भिलेज हैंडबॉल क्लब, दुलारपुर के हैंडबॉल खिलाड़ी की टीम बिहार हैंडबॉल के सचिव ब्रजकिशोर शर्मा के नेतृत्व में बिहार स्टेट की ओर से हैंडबॉल मैच खेलने ओड़िशा गयी है. इस हैंडबॉल पुरुष वर्ग टीम में भगवानपुर प्रखंड के हरिओम चौधरी, अभिषेक कुमार, प्रवीण कुमार, नीतीश एवं कल्पना, सुष्मा, रितू प्रिया, गुलशन, रीतू कुमारी आदि शामिल हैं.