अंधवश्विास अशक्षिा की उपज है : भंते

अंधविश्वास अशिक्षा की उपज है : भंते नावकोठी. प्रखंड अंतर्गत गौरीपुर ग्राम में साइंस फॉर सोसाइटी, बिहार, पटना सह पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य भंते बुद्ध प्रकाश के द्वारा सभा आयोजित की गयी. इस सभा के द्वारा उन्होंने वर्तमान समय में तांत्रिक, आेझा, भगत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये तीनों समाज के दुश्मन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 6:33 PM

अंधविश्वास अशिक्षा की उपज है : भंते नावकोठी. प्रखंड अंतर्गत गौरीपुर ग्राम में साइंस फॉर सोसाइटी, बिहार, पटना सह पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य भंते बुद्ध प्रकाश के द्वारा सभा आयोजित की गयी. इस सभा के द्वारा उन्होंने वर्तमान समय में तांत्रिक, आेझा, भगत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये तीनों समाज के दुश्मन हैं. जब तक समाज में अशिक्षा रहेगी, तब तक अंध विश्ववास कायम रहेगा. ये तीनों झाड़-फूंक के द्वारा दबे कुचले असहाय महिला को डायन बता कर दबंग लोगों से पिटवाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि विज्ञान और टेक्नोलॉजी के युग में डायन कहना कानूनी अपराध है. भंते ने कहा कि अंधविश्वास से लड़ने के लिए शिक्षा जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version