अस्पताल में आते रहे गोली लगे मरीज

अस्पताल में आते रहे गोली लगे मरीजतसवीर-2,-गंभीर रू प से गोली से घायल मरीज का इलाज करते ऐलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरजलोगों में मची रही अफरा-तफरी, पूरे दिन ऐलेक्सिया में लगी रही लोगों की भीड़ बेगूसराय (नगर). बुधवार की देर रात से गोली लगे मरीजों का ऐलेक्सिया अस्पताल में जो आना शुरू हुआ वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2015 7:04 PM

अस्पताल में आते रहे गोली लगे मरीजतसवीर-2,-गंभीर रू प से गोली से घायल मरीज का इलाज करते ऐलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरजलोगों में मची रही अफरा-तफरी, पूरे दिन ऐलेक्सिया में लगी रही लोगों की भीड़ बेगूसराय (नगर). बुधवार की देर रात से गोली लगे मरीजों का ऐलेक्सिया अस्पताल में जो आना शुरू हुआ वह गुरुवार की सुबह तक जारी रहा. नतीजा हुआ कि गोली लगे मरीजों को देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ लगी रही. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव में राम विवाह के दौरान दो पक्षों के बीच शुरू हुए वाक् युद्ध और फिर गोलियों की आवाज से पूरा इलाका थर्रा उठा. किसी को यह पता नहीं था कि श्री राम के विवाह में इस तरह की गोलीबारी की घटना होगी और लोगों के बीच भगदड़ मचेगी. लगातार 20 राउंड फायरिंग होने के बाद लोगों को दीपावली की रात का एहसास होने लगा. लोग कार्यक्रम स्थल से भाग कर अपने-अपने घरों में दुबक गये. काफी देर तक गोलीबारी की घटना को लेकर पूरा इलाका दहशत में रहा. जब गोलियों की आवाज शांत हुई तो लोग अपने घरों से निकले. इस गोलीबारी की घटना में घायल धीरेंद्र और विकास की स्थिति काफी नाजुक हो गयी. बाद में गोली से दोनों घायलों को ऐलेक्सिया अस्पताल लाया गया. जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने त्वरित गति से अलग-अलग ऑपरेशन थियेटर में दोनों घायलों को ले जाकर जान बचाने में जुट गये. बताया जाता है कि पूरी रात जाग कर अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनों घायलों की जान बचाने में अपनी अहम भूमिका निभायी. बताया जाता है कि अस्पताल के तमाम चिकित्सक ऑपरेशन कक्ष से दोनों घायलों को बाहर निकाल ही रहे थे कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के अपराधियों की गोली से घायल पान दुकानदार को ऐलेक्सिया अस्पताल लाया गया. इसके बाद चिकित्सकों की टीम पान दुकानदार की जान बचाने में लग गये. बताया जाता है कि काफी मशक्कत के बाद पान दुकानदार की जान बचाने में अस्पताल के चिकित्सकों ने अपनी कामयाबी हासिल की. इस तरह से महज कुछ घंटों के बीच गोलीबारी की घटना में तीन लोगों के घायल होने को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. पुलिस प्रशासन को भी गोलीबारी की घटना को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि दोनों क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस की एक विशेष टीम के द्वारा अपराधियों के धर-पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. समाचार प्रेषण तक दोनों ही घटना में किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी.

Next Article

Exit mobile version