राम विवाह में तीन धनुष की जगह चली गोली, दो घायल
बेगूसराय / मटिहानी : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव में बुधवार की रात दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की. बताया जाता है कि अपराधियों ने 20 राउंड फायरिंग की. इस घटना में कैथमा निवासी रामजीवन सिंह उर्फ तेतर सिंह के पुत्र धीरेंद्र कुमार उर्फ बेगो कुमार एवं अजय […]
बेगूसराय / मटिहानी : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव में बुधवार की रात दो पक्षों के बीच आपसी विवाद में अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की. बताया जाता है कि अपराधियों ने 20 राउंड फायरिंग की. इस घटना में कैथमा निवासी रामजीवन सिंह उर्फ तेतर सिंह के पुत्र धीरेंद्र कुमार उर्फ बेगो कुमार एवं अजय सिंह के पुत्र विकास कुमार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए चिंताजनक अवस्था में ऐलेक्सिया अस्पताल में भरती कराया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कैथमा गांव में राम विवाह का आयोजन किया गया था. विवाह समारोह में बैलून फोड़ने को लेकर विवाद शुरू हुआ. बात धीरे-धीरे बढ़ गयी, जिसने गंभीर रूप धारण कर लिया. इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गयी. गोली फायरिंग के साथ ही वहां भगदड़ मच गयी, जिसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. इस हादसे में दो लोगों के घायल होने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी. आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए ऐलेक्सिया अस्पताल में भरती कराया गया है. अस्पताल के निदेशक डॉ. धीरज कुमार शांदिल्या ने बताया कि स्थिति काफी गंभीर है. दोनों मरीजों की जान बचाने के लिए चिकित्सकों की टीम लगी हुई है. कई घंटे के ऑपरेशन के बाद स्थिति में कुछ सुधार हो रहा है.
इधर इस घटना के बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. वहीं इस घटना के बाद कैथमा के इलाके में दहशत का माहौल लोगों के बीच बना हुआ है. घटनास्थल के आस-पास पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है.