पान दुकानदार को मारी गोली

वारदात . एक दिन पूर्व कोर्ट से गवाही देकर लौटा था युवक, अपराधियों ने िदया घटना को अंजाम गढ़हारा/तेघड़ा : गुरुवार को अहले सुबह तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी फ्लैग केलावाड़ी निवासी 50 वर्षीय पान दुकानदार नारायण चौरसिया को हथियार से लैस अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगते ही पान दुकानदार बेहोश होकर गिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 7:13 AM
वारदात . एक दिन पूर्व कोर्ट से गवाही देकर लौटा था युवक, अपराधियों ने िदया घटना को अंजाम
गढ़हारा/तेघड़ा : गुरुवार को अहले सुबह तेघड़ा थाना क्षेत्र के बरौनी फ्लैग केलावाड़ी निवासी 50 वर्षीय पान दुकानदार नारायण चौरसिया को हथियार से लैस अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगते ही पान दुकानदार बेहोश होकर गिर पड़ा.घटना के संबंध में बताया जाता है कि पान दुकानदार साइकिल लेकर अपने खेत की ओर जा रहा था.
इसी क्रम में घर से सौ कदम की दूरी पर बारो मोड़ स्थित इमली पेड़ के पास दो अज्ञात अपराधी पैदल चहलकदमी करते हुए पान दुकानदार पर गोली चला दी. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए बरौनी जंकशन की ओर भाग निकला. इधर गोली की आवाज सुन कर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में उसे चिंताजनक अवस्था में ऐलेक्सिया अस्पताल में भरती कराया गया.
जहां पान दुकानदार को बचाने में ऐलेक्सिया अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांदिल्या के नेतृत्व में टीम लगी हुई है. घटना के संबंध में घायल की पत्नी शीला देवी ने बताया कि उसके पति 16 दिसंबर को बेगूसराय कोर्ट से गवाही देकर शाम में घर लौटे थे.
ज्ञात हो कि गत वर्ष घायल चौरसिया की बहू ने ट्रेन से कट कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. इसके बाद लड़की के माता-पिता हत्या का मामला दर्ज कराया था. इस घटना में तीन माह पूर्व नारायण चौरसिया जेल से निकले हैं.
वहीं घायल की पत्नी किसी अन्य से किसी प्रकार की दुश्मनी होने से इनकार किया. इधर पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. घटना के बाद आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version