पुस्तकालय का द्विवार्षिक आमसभा चुनाव

पुस्तकालय का द्विवार्षिक आमसभा चुनावबखरी. श्री विश्वबंधु पुस्तकालय का द्विवार्षिक आमसभा सीताराम केशरी की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सचिव नीरज नवीन ने बताया कि कुल दो लाख 21 हजार मूल्य की नयी पुस्तकें एवं उपयोगी पुस्तकों की खरीदी हुई है. बिहार सरकार के मंत्री डॉ मदन मोहन झा एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 7:06 PM

पुस्तकालय का द्विवार्षिक आमसभा चुनावबखरी. श्री विश्वबंधु पुस्तकालय का द्विवार्षिक आमसभा सीताराम केशरी की अध्यक्षता में हुई. इस अवसर पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सचिव नीरज नवीन ने बताया कि कुल दो लाख 21 हजार मूल्य की नयी पुस्तकें एवं उपयोगी पुस्तकों की खरीदी हुई है. बिहार सरकार के मंत्री डॉ मदन मोहन झा एवं सांसद डॉ भोला सिंह, राज्य सभा सांसद अनिक सहनी एवं तत्कालीन विधायक के ऐच्छिक कोष से छात्रों के लिए पुस्तक उपलब्ध करायी गयी. छात्रों के लिए इंटरनेट की सुविधा बहाल करायी गयी. सौंदर्यीकरण योजना के तहत 34 लाख 60 हजार पांच सौ की राशि से चिल्ड्रेन पार्क की स्वीकृति करायी गयी. सांसद योजना मद से पोखर के उत्तरी मुहार पर सीढ़ी निर्माण की स्वीकृत प्रदान करायी गयी है. मौके पर पांच लाख 22 हजार का वार्षिक बजट एवं व्यय कोषाध्यक्ष हरेराम सहनी ने प्रस्तुत किया. इस मौके पर बैजनाथ प्रसाद केशरी, अमलेश कुमार, कंचन, विष्णुदेव मालाकार, राजेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version