दो ट्रकों में भिड़ंत में दोनों चालकों की मौत
दो ट्रकों में भिड़ंत में दोनों चालकों की मौत तसवीर- 6,- दुर्घटनाग्रस्त ट्रक राष्ट्रीय उच्च 31 पर घटी घटना, मरनेवालों में रीबा, मध्यप्रदेश का चालक विनोद पटेल व काशीबीघा, शेखपुरा का चालक टीपू कुमार हैं साहेबपुरकमाल. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बेलगाम ट्रैफिक व्यवस्था के कारण सड़क दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं […]
दो ट्रकों में भिड़ंत में दोनों चालकों की मौत तसवीर- 6,- दुर्घटनाग्रस्त ट्रक राष्ट्रीय उच्च 31 पर घटी घटना, मरनेवालों में रीबा, मध्यप्रदेश का चालक विनोद पटेल व काशीबीघा, शेखपुरा का चालक टीपू कुमार हैं साहेबपुरकमाल. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बेलगाम ट्रैफिक व्यवस्था के कारण सड़क दुर्घटनाओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इन दुर्घटनाओं में लोग भी मारे जा रहे हैं. इसके बावजूद पुलिस-प्रशासन ट्रैफिक को सुदृढ़ करने की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 पर रहुआ ढाला और हीराटोल के बीच टक्कर हो जाने के कारण दोनों ट्रकों के चालकों की तत्क्षण मौत हो गयी. घटना गुरुवार की देर रात घटी है. वही सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत रंजन दल-बल के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर घायल-खलासी को तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया गया. ट्रकों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक के परखचे उड़ गये और दोनों चालक अंदर में ही दब कर मर गये. सुबह होते ही दुर्घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी, जिससे एनएच 31 पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि थानाध्यक्ष ने जेसीबी के सहारे काफी मशक्कत के बाद दोनों चालक के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजते हुए यातायात बहाल कराया. बताया जाता है कि बेगूसराय दिशा से खगड़िया की ओर जा रहा अंगूर लदा ट्रक संख्या 63-7457 और विपरीत दिशा से आ रहा गिट्टी लदा ट्रक संख्या बीआर 53 ए 4620 के बीच टक्कर हो गयी. इसमें अंगूर लदे ट्रक का चालक 37 वर्षीय विनोद पटेल की मौत हो गयी, जो रीबा, मध्य प्रदेश का रहनेवाला था. जबकि गिट्टी लदे ट्रक चालक टीपू कुमार की मौत हो गयी, जो काशीबीघा शेखपुरा का रहनेवाला था. इस दुर्घटना में घायल खलासी मध्य प्रदेश निवासी विजय पटेल का पीएचसी में उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया गया.