14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घंटों हलकान होते रहे शहरवासी

विपिन कुमार मिश्र बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय शहर में अतिक्रमण की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है़ नतीजा है कि आमलोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिला प्रशासन या निगम प्रशासन अतिक्रमणमुक्त बेगूसराय का भले ही लाख दावा कर ले लेकिन अब तक इस समस्या के […]

विपिन कुमार मिश्र
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय शहर में अतिक्रमण की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है़ नतीजा है कि आमलोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिला प्रशासन या निगम प्रशासन अतिक्रमणमुक्त बेगूसराय का भले ही लाख दावा कर ले लेकिन अब तक इस समस्या के निराकरण की दिशा में ठोस पहल नहीं की जा सकी है.
नतीजा है कि अतिक्रमण लोगों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. बेगूसराय शहर आम दिनों में अतिक्रमण का शिकार होता रहा है. यहां की हर सड़कें साइकिल, बाइक, ठेला, रिक्शा और टेंपो के आवागमन से पूर्णत: अतिक्रमित रहता है. इसके चलते प्रतिदिन लोगों को जाम से जूझना पड़ता है.
शुक्रवार को पूरे दिन महाजाम से पूरा शहर कराहता रहा. नतीजा हुआ कि घंटों जाम में फंस कर लोग हलकान होते रहे. शहर के काली स्थान चौक से लेकर थाना चौक एवं विष्णुपुर से लेकर काली स्थान चौक एवं मेन रोड में जाम को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. पूरे दिन पुलिस प्रशासन को भी जाम हटाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें