25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा नेता के निधन पर श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा

माकपा नेता के निधन पर श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा साहेबपुरकमाल. भारत की कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी की सादपुर शाखा के तत्वावधान में शुक्रवार को सादपुर गांव में दुलीचंद यादव की अध्यक्षता में संकल्प सभा आयोजित की गयी. इस अवसर पर स्व राजेंद्र यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा […]

माकपा नेता के निधन पर श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा साहेबपुरकमाल. भारत की कम्युनिष्ट पार्टी मार्क्सवादी की सादपुर शाखा के तत्वावधान में शुक्रवार को सादपुर गांव में दुलीचंद यादव की अध्यक्षता में संकल्प सभा आयोजित की गयी. इस अवसर पर स्व राजेंद्र यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा जिला सचिव कॉमरेड विद्यानंद यादव ने दिवंगत साथी स्व राजेंद्र यादव को उच्च कोटि का शिक्षक बताया और कहा कि स्व यादव ने गांव में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया और गरीब, शोषित, बच्चों को योग्य नागरिक बनाने का काम किया गया. बिहार प्रांतीय खेतिहार मजदूर यूनियन के जिला सचिव कॉ रामभजन सिंह ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्थितियों की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. 20 दिसंबर को पंचायत स्तर पर कृषि मंत्री का पुतला दहन किया जायेगा. मौके पर लोजपा कमेटी सचिव दयानिधि चौधरी, महेंद्र यादव, मो अजमत, नारायण विद्यार्थी, जनार्दन चौधरी, शिवशंकर यादव, जितेंद्र सिंह जीतू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें