नीलगाय के आतंक से किसान परेशान
नीलगाय के आतंक से किसान परेशान मंसूरचक. नीलगाय बढ़ते आतंक से किसान नैपुर, बहरामपुर, गोविंदपुर बहियार में लगी खेतों में विभिन्न फसलों को नीलगाय द्वारा क्षतिग्रस्त किया जा रहा है. इसके कारण किसान परेशान हो रहे हैं. किसान रामवृक्ष सिंह, अवधेश कुमार सिंह, प्रो डॉ कृष्ण मोहन ईश्वर आदि ने डीएम से फसल बचाव करवाने […]
नीलगाय के आतंक से किसान परेशान मंसूरचक. नीलगाय बढ़ते आतंक से किसान नैपुर, बहरामपुर, गोविंदपुर बहियार में लगी खेतों में विभिन्न फसलों को नीलगाय द्वारा क्षतिग्रस्त किया जा रहा है. इसके कारण किसान परेशान हो रहे हैं. किसान रामवृक्ष सिंह, अवधेश कुमार सिंह, प्रो डॉ कृष्ण मोहन ईश्वर आदि ने डीएम से फसल बचाव करवाने की मांग की है.