10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना

आम आदमी पार्टी ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना तसवीर-17-धरना में आवाज बुलंद करते आप के कार्यकर्ताराज्य में कानून व्यवस्था समाप्त हो गयी है : साहूबेगूसराय (नगर). आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के विरोध में समाहरणालय पर धरना दिया. धरना की अध्यक्षता आप के जिला को-ऑर्डिनेटर वीरेंद्र कुमार साहू ने की. इससे पूर्व आप के […]

आम आदमी पार्टी ने समाहरणालय के समक्ष दिया धरना तसवीर-17-धरना में आवाज बुलंद करते आप के कार्यकर्ताराज्य में कानून व्यवस्था समाप्त हो गयी है : साहूबेगूसराय (नगर). आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के विरोध में समाहरणालय पर धरना दिया. धरना की अध्यक्षता आप के जिला को-ऑर्डिनेटर वीरेंद्र कुमार साहू ने की. इससे पूर्व आप के कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए समाहरणालय पहुंच कर धरना पर बैठ गये.धरने को संबोधित करते हुए जिला को-ऑर्डिनेटर वीरेंद्र साहू ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के कार्यालयों में बिना नजराना लिये कोई काम नहीं हो पाता है. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था समाप्त हो गयी है. कानून का भय अपराधियों में नहीं है. नतीजा है कि लोग दहशत भरी जिंदगी जीने को विवश हैं. पुलिस व अन्य कार्यालयों में भी भ्रष्टाचार का साम्राज्य है. सूबे में शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य योजनाओं की स्थिति दिन- प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है. चारों तरफ अराजकता का माहौल बना हुआ है. नगर निगम पर भी भ्रष्टाचारियों का राज है. इस मौके पर आप के नेता इ आरएन सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी का संघर्ष लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि आनेवाले निगम, नगर पर्षद, नगर पंचायत व पंचायत के चुनाव में आप उम्मीदवार देकर अधिक-से- अधिक उम्मीदवारों को जीताने का प्रयास करेगी. इस धरना को अशोक कुमार, अर्जुन, गणेशी साह, छात्र नेता मो तौकीर, आलोक कुमार, विजय सदा समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें