गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने जाम की सड़क

गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने जाम की सड़क बखरी. शनिवार को एक युवक की पिटाई के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने बखरी- मंझौल पथ के मोहनपुर चौक के समीप सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया. जाम की वजह से सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार खड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 6:22 PM

गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने जाम की सड़क बखरी. शनिवार को एक युवक की पिटाई के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने बखरी- मंझौल पथ के मोहनपुर चौक के समीप सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया. जाम की वजह से सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गयी. जाम कर रहे लोगों का आरोप था कि पुलिस आरोपितों को पकड़ने में सुस्ती दिखा रही है. मालूम हो कि काली मेले के दौरान मोहनपुर में गंगरहों के कुछ युवकों ने शुक्रवार को मोहनपुर में गंगारहो के युवकों की पिटाई कर दी गयी थी. इसी रंजिश को लेकर गंगरहों के युवकों ने शुक्रवार को मोहनपुर निवासी कुंदन कुमार की जम कर पिटाई कर दी. घटना की बाबत बखरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से मोहनपुर के आक्रोशित ग्रामीण ने जाम कर दी सड़क. लगभग एक घंटे चले जाम के पश्चात मौके पर पहुंचे एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार ने समझा-बुझा कर जाम तोड़वाया.

Next Article

Exit mobile version