बजरंग दल व भाजयुमो ने किया विरोध प्रदर्शन

बजरंग दल व भाजयुमो ने किया विरोध प्रदर्शन तसवीर-22- पुतला दहन करते बजरंग दल व भाजयुमो के कार्यकर्ताबेगूसराय (नगर). बजरंग दल व भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के द्वारा शाहरूख खान अभिनीत फिल्म दिलवाले का विरोध शहर के अलका सिनेमा हॉल के मुख्य द्वार पर किया. ज्ञात हो कि उक्त अभिनेता के द्वारा सहिष्णुता पर दिये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:24 PM

बजरंग दल व भाजयुमो ने किया विरोध प्रदर्शन तसवीर-22- पुतला दहन करते बजरंग दल व भाजयुमो के कार्यकर्ताबेगूसराय (नगर). बजरंग दल व भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के द्वारा शाहरूख खान अभिनीत फिल्म दिलवाले का विरोध शहर के अलका सिनेमा हॉल के मुख्य द्वार पर किया. ज्ञात हो कि उक्त अभिनेता के द्वारा सहिष्णुता पर दिये गये विवादास्पद बयान के विरोध में बजरंगियों ने कुछ देर तक फिल्म चलने से रोका तथा द्वार पर शाहरूख खान का पुतला दहन किया. इस मौके पर बजरंग दल के शुभम भारद्वाज ने कहा कि भारत देश में सभी घर्म के लोग अमन और भाईचारा के बीच रहते हैं. शाहरूख खान का बयान देश के राष्ट्रवादी विचारधारा के विपरीत है. इसे किसी भी हद में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इस मौके पर शुभम भारद्वाज, भाजयुमो के नेता मृत्युंजय वीरेश, अजित भारद्वाज, पुष्पेश, अभिजीत, शुभम, गोपाल, रंजीत, विकास, आदर्श समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version