तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया जलवा

तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया जलवा मटिहानी. प्रखंड क्षेत्र के सिहमा गंगा पार मध्य विद्यालय में संकुलस्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संकुल अधीन मध्य विद्यालय, सिहमा गंगा पार, मध्य विद्यालय, महाजी, कन्या मध्य विद्यालय, मटिहानी, प्राथमिक विद्यालय, महाजी, प्राथमिक विद्यालय, सिहमा डीह, प्राथमिक विद्यालय, रामनगर बिंद टोली व प्राथमिक विद्यालय, पथला टोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:24 PM

तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया जलवा मटिहानी. प्रखंड क्षेत्र के सिहमा गंगा पार मध्य विद्यालय में संकुलस्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संकुल अधीन मध्य विद्यालय, सिहमा गंगा पार, मध्य विद्यालय, महाजी, कन्या मध्य विद्यालय, मटिहानी, प्राथमिक विद्यालय, महाजी, प्राथमिक विद्यालय, सिहमा डीह, प्राथमिक विद्यालय, रामनगर बिंद टोली व प्राथमिक विद्यालय, पथला टोल के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन सिहमा उच्च विद्यालय के प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर बीआरपी पंकज कुमार राय, संकुल संचालक बाल कृष्ण, संकुल समन्वयक सुधांशु कुमार, मो जमील अहमद, फुलेना चौधरी, राजकुमार सिंह, संजीव कुमार आदि उपस्थित थे.