लगातार आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत, एक सप्ताह के अंदर अपराधियों ने दो जगहों पर गोलीबारी की घटना को दिया गया अंजाम

लगातार आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत, एक सप्ताह के अंदर अपराधियों ने दो जगहों पर गोलीबारी की घटना को दिया गया अंजाम तसवीर-23-घटना के बाद चीत्कार मारती पत्नीयुवक की हत्या के बाद गमगीन हुआ माहौल,बेगूसराय(नगर)/तेघड़ा. जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. नतीजा है कि लोगों में दहशत का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 7:39 PM

लगातार आपराधिक घटनाओं से लोगों में दहशत, एक सप्ताह के अंदर अपराधियों ने दो जगहों पर गोलीबारी की घटना को दिया गया अंजाम तसवीर-23-घटना के बाद चीत्कार मारती पत्नीयुवक की हत्या के बाद गमगीन हुआ माहौल,बेगूसराय(नगर)/तेघड़ा. जिले में इन दिनों आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. नतीजा है कि लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. गत एक सप्ताह के अंदर तेघड़ा में दो जगहों पर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. शुक्रवार की रात्रि में भी अपराधियों ने हथियार से लैस होकर जिस तरह से गोली मार कर युवक की हत्या कर दी, वह पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती है. बताया जाता है कि नकाबपोश अपराधियों ने हथियार से लैस होकर युवक रंजीत चौधरी को पेड़ पर चढ़ कर ताड़ी उतारने को कहा और जैसे ही वह पेड़ पर चढ़ा कि उस पर दनादन गोली मार कर उसे मौत की नींद सुला दी. युवक की मौत होते ही अपराधी हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गया. बाद में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इधर परिजनों को जैसे ही रंजीत की मौत का समाचार प्राप्त हुआ कि परिजन दहाड़ मारने लगे. महादलित परिवार की मीना देवी के लिए अशुभ साबित हुआ. मीना देवी को भला क्या पता था कि घर से बाहर निकले उसके पति की वापस लाश लौटेगी और उसका सुहाग सदा के लिए उजड़ जायेगा. मृतक की पत्नी अपने पति के शव पर दहाड़ मार कर रो रही थी. इस दृश्य को देख कर उपस्थित लोगों की आंखें भी नम हो गयी. मीना देवी को यह चिंता सता रही है कि अब वह अपने बच्चों का देखभाल कैसे कर पायेेंगे. बताया जाता है कि मृतक को पांच छोटी-छोटी बच्ची, एवं एक पुत्र है. क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों की नींद हराम हो गयी है. लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version