आपसी वर्चस्व में युवक की गोली मार कर हत्या—पेज वन

आपसी वर्चस्व में युवक की गोली मार कर हत्या—पेज वनतसवीर-21,-घटना के विरोध में सड़क जाम करते आक्रोशित लोग घटना के विरोध में सड़क जाम तेघड़ा (बेगूसराय). आपसी वर्चस्व की लड़ाई में शुक्रवार की रात तेघड़ा थाना क्षेत्र के छरकी गांव में ठेेकेदारों के बीच हुई झड़प में 40 वर्षीय रंजीत चौधरी की गोली मार कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2015 9:00 PM

आपसी वर्चस्व में युवक की गोली मार कर हत्या—पेज वनतसवीर-21,-घटना के विरोध में सड़क जाम करते आक्रोशित लोग घटना के विरोध में सड़क जाम तेघड़ा (बेगूसराय). आपसी वर्चस्व की लड़ाई में शुक्रवार की रात तेघड़ा थाना क्षेत्र के छरकी गांव में ठेेकेदारों के बीच हुई झड़प में 40 वर्षीय रंजीत चौधरी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना के संबंध बताया जाता है कि छड़की गांव में ताड़ पेड़ खरीदारी करनेवाले दबंग ठेकेदारों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. एक पक्ष ने तेघड़ा नगर पंचायत वार्ड संख्या 19 निवासी रंजीत चौधरी को पेड़ पर चढ़ कर ताड़ी उतारने को कहा. बताया जाता है कि जैसे ही युवक पेड़ पर चढ़ा कि नकाबपोश बदमाशों ने रंजीत चौधरी को दो गोली मार दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गया और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. देर शाम तक जब युवक अपने घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी . बाद में घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव आया कि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस घटना के विरोध में तेघड़ा-बरौनी पथ को शव रख कर जाम कर दिया. घटना को गंभीरता से लेते हुए तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार झा ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version