सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता
बेगूसराय (नगर) : केंद्र सरकार के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पर धरना दिया. इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोनिया व राहुल गांधी पर केंद्र सरकार के द्वारा प्रतिशोधात्मक कार्रवाई के विरोध में जम कर नारेबाजी की. इस धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के […]
बेगूसराय (नगर) : केंद्र सरकार के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय पर धरना दिया. इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोनिया व राहुल गांधी पर केंद्र सरकार के द्वारा प्रतिशोधात्मक कार्रवाई के विरोध में जम कर नारेबाजी की. इस धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि आज देश पर फासिस्टवादी शक्तियां काम कर रही हैं.
जो अपने राजनीतिक विरोधियों को प्रतिशोधात्मक कार्रवाई कर जलील करने का कुत्सित प्रयास कर रही है. देश के प्रधानमंत्री यह भूल जाते हैं कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सम्मान की रक्षा करने के लिए कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार हैं. इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्षा शांति स्वामी ने कहा कि केंद्र सरकार के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी का आंदोलन चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगा.
धरना को कांग्रेस नेता रामस्वरूप पासवान, रामानंद सिंह,चुनचुन राय, रामू सिंह, रीता सिंह,अजित कुमार सिंह,हारू ण रशीद, ओमप्रकाश सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने धरने को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार के विरोध में जम कर आवाज बुलंद की.