जर्जर सड़क से राहगीर परेशान

जर्जर सड़क से राहगीर परेशान गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र के रक्सी चौक से होते दुनही गांव के रास्ते कुम्हारसों मुख्य पथ को जोड़नेवाला मुख्य पथ जर्जर होने के कारण आमलोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि उक्त पथ वर्तमान सांसद व नवनिर्वाचित विधायक के गांव को जोड़नेवाली है. जिसकी हालत इतना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 6:25 PM

जर्जर सड़क से राहगीर परेशान गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र के रक्सी चौक से होते दुनही गांव के रास्ते कुम्हारसों मुख्य पथ को जोड़नेवाला मुख्य पथ जर्जर होने के कारण आमलोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि उक्त पथ वर्तमान सांसद व नवनिर्वाचित विधायक के गांव को जोड़नेवाली है. जिसकी हालत इतना खराब है कि लोगों को पैदल चलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है.