आधा दर्जन फरार कोर्ट वारंटी गिरफ्तार
आधा दर्जन फरार कोर्ट वारंटी गिरफ्तार बरौनी. एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर फुलबड़िया के थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने शनिवार की रात में समकालीन अभियान के तहत कुल फरार चार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार फरार कोर्ट वारंटी फुलबड़िया दो पंचायत निवासी विजय कुमार, कुशो महतो, फुलबड़िया एक पंचायत निवासी […]
आधा दर्जन फरार कोर्ट वारंटी गिरफ्तार बरौनी. एसपी मनोज कुमार के निर्देश पर फुलबड़िया के थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने शनिवार की रात में समकालीन अभियान के तहत कुल फरार चार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार फरार कोर्ट वारंटी फुलबड़िया दो पंचायत निवासी विजय कुमार, कुशो महतो, फुलबड़िया एक पंचायत निवासी मो रूस्तम, मो जियाउल सहित कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस अभियान में फुलबड़िया थाने के पुलिस अवर निरीक्षक बबलू पंडित सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे. वहीं तेघड़ा पुलिस ने अयोध्या पैगंबरपुर गांव निवासी फरार कोर्ट वारंटी खीरो सहनी तथा अशोक सहनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्तों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी रहेगा.