ग्रामीणों ने पुलिस के विरोध में फूंका बिगुल

ग्रामीणों ने पुलिस के विरोध में फूंका बिगुल तसवीर 7- बैठक कर थानाध्यक्ष विरोध करते ग्रामीणनीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय, चांदपुरा में क्षेत्र के आम नागरिकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता परना गांव निवासी अधिवक्ता जफीर खां ने की. इस बैठक में नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष के क्रियाकलाप पर आक्रोश जताया गया. साथ ही जिलाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 6:25 PM

ग्रामीणों ने पुलिस के विरोध में फूंका बिगुल तसवीर 7- बैठक कर थानाध्यक्ष विरोध करते ग्रामीणनीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के उच्च विद्यालय, चांदपुरा में क्षेत्र के आम नागरिकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता परना गांव निवासी अधिवक्ता जफीर खां ने की. इस बैठक में नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष के क्रियाकलाप पर आक्रोश जताया गया. साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से थानाध्यक्ष को शीघ्र हटाने की मांग की गयी. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि जब से यह पुलिस पदाधिकारी थाने में आये हैं. तब से क्षेत्र की जनता की फरियाद अनसुनी होने लगी है. वहीं असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ा है और अपराध बढ़ने लगा है. मौके पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपराध और अपराधियों को बचाने के लिए पीड़ितों के आवेदन की अनुसनी की जा रही है. निर्दोष लोगों का दोहन करने का काम किया जाता है. इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अविलंब थानाप्रभारी को नहीं हटाया, तो ग्रामीण सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने को विवश हो जायेंगे. इस अवसर पर पूर्व सरपंच बबलू यादव, जदयू के युवा नेता मनोहर कुमार महतो, कांग्रेस युवा बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष नेता गौतम कुमार, आम आदमी पार्टी के नेता सुनील कुमार, गौरीकांत कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version