सरसों के खेत से पुलिस ने बरामद की बाइक
सरसों के खेत से पुलिस ने बरामद की बाइक लाखो. ओपी क्षेत्र के इनियार ढाला से लगभग दो सौ मीटर पूरब एनएच 31 से उत्तर सरसों के खेत से पुलिस ने एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की. ज्ञात हो कि कटिहार रेल स्टेशन के रेल क्वार्टर 442 में रहनेवाले जगदीश झा के पुत्र रंजीत झा कटिहार […]
सरसों के खेत से पुलिस ने बरामद की बाइक लाखो. ओपी क्षेत्र के इनियार ढाला से लगभग दो सौ मीटर पूरब एनएच 31 से उत्तर सरसों के खेत से पुलिस ने एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की. ज्ञात हो कि कटिहार रेल स्टेशन के रेल क्वार्टर 442 में रहनेवाले जगदीश झा के पुत्र रंजीत झा कटिहार से बेगूसराय आ रहा था. 17 दिसंबर की रात इनियार ढाला के समीप अज्ञात लुटेरों ने बाइक से ठोकर देकर बीआर 39 आर 6272 गाड़ी को लूट ली थी. उक्त बाइक सरसों के खेत में होने की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद सहायक अवर निरीक्षक महेंद्र सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरसों के खेत से बाइक को बरामद कर लिया.