दीपक ने लेफ्टिनेंट बन कर बढ़ाया जिले का मान
दीपक ने लेफ्टिनेंट बन कर बढ़ाया जिले का मान तसवीर 13- लेफ्टिनेंट दीपकबेगूसराय (नगर). मेहनत कभी बेकार नहीं जाया करती है. वह मंजिल तक निश्चित रूप से ले जाता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मटिहानी निवासी सूबेदार सुरेंद्र राय के पुत्र दीपक ने. समूचे मटिहानी सहित बेगूसराय जिले का नाम रोशन करनेवाला दीपक […]
दीपक ने लेफ्टिनेंट बन कर बढ़ाया जिले का मान तसवीर 13- लेफ्टिनेंट दीपकबेगूसराय (नगर). मेहनत कभी बेकार नहीं जाया करती है. वह मंजिल तक निश्चित रूप से ले जाता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मटिहानी निवासी सूबेदार सुरेंद्र राय के पुत्र दीपक ने. समूचे मटिहानी सहित बेगूसराय जिले का नाम रोशन करनेवाला दीपक आज इंडियन मिलिटरी एकेडमी से पासआउट होकर लेफ्टिनेंट पद को सुशोभित कर रहा है. विगत 12 दिसंबर को देहरादून के पासिंग आउट परेड में दीपक को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया. प्रारंभिक शिक्षा विकास विद्यालय से पूरी करने के बाद दीपक ने सैनिक स्कूल, कपूरथला, पंजाब से वर्ष 2011 में इंटरमीडिएट की शिक्षा पूरी की. जहां दीपक का चयन एनडीए के लिए किया गया. दीपक की प्रथम पोस्टिंग राजपूताना राइफल्स के लिए किया गया. दीपक कहते हैं कि उसके प्रेरणास्रोत उनके दादा स्व राम स्वारथ राय हैं. साथ ही मां मंजू देवी से उन्हें देश सेवा और देश की रक्षा की प्रेरणा मिली. दीपक की सफलता पर विकास विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह, दिलीप सिन्हा, डॉ विश्वजीत कुमुद सहित अन्य ने बधाई दी है.