बलिया : डंडारी थाना क्षेत्र के बांक के पास डंडारी-बांक पथ पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक बांक विष्णुपुर निवासी 42 वर्षीय खंतर सहनी की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही डंडारी थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल,
बेगूसराय भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक अपने सहयोगी के साथ ट्रैक्टर से डंडारी की ओर जा रहा था. रास्ते में गिर गया, जिससे उसी ट्रैक्टर के पिछले चक्के से कुचला गया. इस कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.