वर्षों से उपेक्षा का शिकार है समसा-मकदमपुर पथ
वर्षों से उपेक्षा का शिकार है समसा-मकदमपुर पथ तसवीर 7- बदहाली पर आंसू बहाती सड़कआवागमन होती है परेशानीमंसूरचक. पथ निर्माण विभाग व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. समसा- मकदमपुर मुख्य सड़क काफी जर्जर है. आलम यह है कि चाहे मौसम गरमी का हो […]
वर्षों से उपेक्षा का शिकार है समसा-मकदमपुर पथ तसवीर 7- बदहाली पर आंसू बहाती सड़कआवागमन होती है परेशानीमंसूरचक. पथ निर्माण विभाग व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. समसा- मकदमपुर मुख्य सड़क काफी जर्जर है. आलम यह है कि चाहे मौसम गरमी का हो या ठंड का. इस सड़क होकर बरसात के समय गुजरना अपने आप को दुर्घटना को आमंत्रण देने के बराबर है. बरसात के समय सड़कों पर बने गड्ढों में पानी जमा हो जाने के बाद दिन हो या फिर रात सड़कों पर पानी से समतल ही दिखाई देता है. सड़क का कोई अंदाजा नहीं मिल पाता है. इसके कारण सड़कों पर उक्त मौसम में साइकिल, बाइक सवार यात्री रोज व रोज दुर्घटना का शिकार होते ही रहता है. बता दें कि वर्ष 2008 से उक्त सड़क की स्थिति बदतर बनी हुई है. अब तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर विधायक, सांसद भी इस ओर ध्यान देना व पहल कर बनवाना उचित नहीं समझे. स्थानीय ग्रामीणों व कई राजनीतिक दल के नेता भी पथ निर्माण विभाग के आलाधिकारियों, सांसद, विधायक के साथ सड़क निर्माण करवाने की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया. बावजूद अब तक इस ओर कोई पहल नहीं हो सकी है. भाजपा के युवा नेता फिल्म एक्टर अमिय कश्यप बताते हैं कि सरकार द्वारा घोषित गली-गली में पक्की सड़क निर्माण की घोषणाएं का परदाफाश कर रही है. अधिवक्ता रजनीश कुमार भास्कर ने बताया कि विधायक हो या सांसद चुनाव के समय तो अपनी दलील पेश कर कुरसी काबिज कर लेते हैं. लेकिन जनता की कठिन समस्याओं से उबारने में विफल हो जाते हैं. उक्त सड़क बेगूसराय जिले के लोगों को समस्तीपुर जिले से जोड़नेवाली मुख्य सड़कों में एक है. अवकाशप्राप्त शिक्षक रामचंद्र झा बताते हैं कि गड्ढे में तब्दील सड़क हो जाने के कारण स्कूली बच्चों व व्यवसायियों वर्ग के लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. इस सड़क की जर्जरता के कारण कई लोग दुर्घटना का शिकार होकर घायल हो चुके हैं.