जयमंगला मैथिल संघ ने की बैठक

जयमंगला मैथिल संघ ने की बैठक नावकोठी. प्रखंड अंतर्गत अक्षयवट संस्कृत विद्यालय, नावकोठी में जटाशंकर पाठक की अध्यक्षता में जयमंगला मैथिल संघ की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में संघ के पदाधिकारियों का चयन किया गया. इसमें अध्यक्ष पंडित जटाशंकर पाठक, उपाध्यक्ष चंद्रकांत झा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक, सचिव अरविंद झा तथा संयोजक रतीशचंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:25 PM

जयमंगला मैथिल संघ ने की बैठक नावकोठी. प्रखंड अंतर्गत अक्षयवट संस्कृत विद्यालय, नावकोठी में जटाशंकर पाठक की अध्यक्षता में जयमंगला मैथिल संघ की बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में संघ के पदाधिकारियों का चयन किया गया. इसमें अध्यक्ष पंडित जटाशंकर पाठक, उपाध्यक्ष चंद्रकांत झा, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक, सचिव अरविंद झा तथा संयोजक रतीशचंद्र पाठक को सर्वसम्मति से चुना गया. ब्राह्मणों के सामाजिक व राजनीति पिछड़ेपन में सुधार पर बल दिया गया. सर्वसम्मति से दहेजप्रथा तथा मद्यपान का विरोध किया गया. मौके पर मदन मोहन पाठक, मनीष पाठक, पंडित नरेंद्र झा, तेज नारायण पाठक, श्रीधर पाठक, लोकेश पाठक आदि उपस्थित थे.