बैठक में जयंती धूमधाम से मनाने पर विचार
बैठक में जयंती धूमधाम से मनाने पर विचारसाहेबपुरकमाल. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद की बैठक रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता नंद किशोर सुमन ने की. इस अवसर पर अंचल प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि चाहे हम सत्ता में रहे या नहीं रहे भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी […]
बैठक में जयंती धूमधाम से मनाने पर विचारसाहेबपुरकमाल. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद की बैठक रविवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता नंद किशोर सुमन ने की. इस अवसर पर अंचल प्रभारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि चाहे हम सत्ता में रहे या नहीं रहे भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी समाज की ज्वलंत समस्या को लेकर संघर्ष को जारी रखेगी. साथ ही पार्टी संगठन का विस्तार और संगठन को मजबूत बनाने का कार्य भी जारी रहेगा. अंचल परिषद ने कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह की 100वीं जयंती भी धूमधाम से मनाने पर विचार किया. 30 दिसंबर को कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में आयोजित होनेवाले अंचल परिषद कन्वेंशन को भी सफल बनाने का निर्णय लिया. इस बैठक में परिहारा निवासी भाकपा के सक्रिय कार्यकर्ता रामदेव मोची और जहानाबाद के दिवंगत सांसद रामाश्रय सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया गया. मौके पर अंचल मंत्री सरफराज आलम, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार, ललिता देवी, पूर्व मुखिया नंदकिशोर सुमन, पवन ठाकुर, राम कुमार सिंह, अजीत शर्मा आदि उपस्थित थे.