गढ़हारा में क्षमा याचना दिवस मना

गढ़हारा में क्षमा याचना दिवस मना गढ़हारा. स्थानीय कॉलेज रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन परिसर में क्षमा याचना दिवस मनाया गया. अध्यक्षता संत निरंकारी मंडल के सेवादल के क्षेत्रीय संचालन एवं प्रचारक दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से की. समारोह में लोगों के प्रति विनम्रता का भाव व क्षमा याचना पर विशेष बल दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:25 PM

गढ़हारा में क्षमा याचना दिवस मना गढ़हारा. स्थानीय कॉलेज रोड स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन परिसर में क्षमा याचना दिवस मनाया गया. अध्यक्षता संत निरंकारी मंडल के सेवादल के क्षेत्रीय संचालन एवं प्रचारक दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से की. समारोह में लोगों के प्रति विनम्रता का भाव व क्षमा याचना पर विशेष बल दिया. क्रोध विनाश का कारण है. सोच विचार करके ही निर्णय लेना चाहिए. समारोह में बरौनी, तेघड़ा, बछवाड़ा, भगवानपुर, चंदौर, सुरो, तियाय, मोख्तियार, पपरौर, अमरपुर, बीहट, चकिया आदि जगहों के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यक्रम का नेतृत्व रामचंद्र राय, हरिशंकर प्रसाद, रमापति देवी आदि उपस्थित थे.