कंपनियों के साइट प्रतिनिधियों की एक बैठक
कंपनियों के साइट प्रतिनिधियों की एक बैठक बीहट़ बरौनी थर्मल पावर कर्मचारी यूनियन के बैनर तले विभिन्न कंपनियों के साइट प्रतिनिधियों की एक बैठक चकिया स्थित यूनियन कार्यालय में सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक में बरौनी थर्मल न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में कार्यरत छटनी मजदूरों को वरीयता क्रम देने, स्थानीय लाभ देकर मजदूरों की छटनी […]
कंपनियों के साइट प्रतिनिधियों की एक बैठक बीहट़ बरौनी थर्मल पावर कर्मचारी यूनियन के बैनर तले विभिन्न कंपनियों के साइट प्रतिनिधियों की एक बैठक चकिया स्थित यूनियन कार्यालय में सोमवार को आयोजित की गयी. बैठक में बरौनी थर्मल न्यू एक्सटेंशन प्रोजेक्ट में कार्यरत छटनी मजदूरों को वरीयता क्रम देने, स्थानीय लाभ देकर मजदूरों की छटनी करने एवं पूर्व में प्रबंधन को दिये गये मांग पत्रों को मजदूरों के हित में लागू करने सहित अन्य विषयों पर गहन विचार-विमर्श किया गया. मजदूर नेता प्रह्लाद सिंह ने कहा कि मांगें नहीं पूरी होने की गयी, तो जनपद माह में धरना- प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने को मजदूर बाध्य होंगे. मौके पर प्रवीण कुमार, श्रवण कुमार, महत्तम यादव, टुनटुन सिंह, अनिल तांती, शंकर यादव आदि उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता आजाद भारती ने की.