17 प्राध्यापकों के वेतन को स्थगित करने का आदेश
17 प्राध्यापकों के वेतन को स्थगित करने का आदेश बखरी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रदेश्वर मंडल ने विद्यालय में असैनिक कार्य लंबित रखनेवाले 17 प्राध्यापकों के वेतन को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है. बीइओ ने यह कार्रवाई जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान, बेगूसराय के आदेश के आलोक में किया है. […]
17 प्राध्यापकों के वेतन को स्थगित करने का आदेश बखरी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रदेश्वर मंडल ने विद्यालय में असैनिक कार्य लंबित रखनेवाले 17 प्राध्यापकों के वेतन को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया है. बीइओ ने यह कार्रवाई जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान, बेगूसराय के आदेश के आलोक में किया है. कार्य लंबित रखनेवाले प्राथमिक विद्यालय, मलकुआ, करणपुर, सुग्गा, मुशहरी, रामपुर, हबिब, नया टोला, गोढ़ियारी, चमराही, नया टोल, चमराही, उर्दू बखरी बाजार, गंगरहों आदि विद्यालयों के एचएम के वेतन पर रोक लगायी गयी है. आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2006-07 से 2012-13 का असैनिक कार्य भवन निर्माण की राशि उपलब्ध रहने के बावजूद लंबित रखा है.