profilePicture

पढ़ो ऐसा कि हर वो मुकाम हासिल कर सको : अर्चना

पढ़ो ऐसा कि हर वो मुकाम हासिल कर सको : अर्चना बीहट़ पढ़ो ऐसा कि हर वो मुकाम हासिल कर सको, जिसे तुम जीवन में हासिल करना चाहते हो. उक्त बातें सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बीहट-3 में साक्षात्कार एक विशेष कक्षा का आयोजन के तहत प्रसिद्ध टीवी सीरियल के बीसी के होस्ट करनेवाली कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2015 6:56 PM

पढ़ो ऐसा कि हर वो मुकाम हासिल कर सको : अर्चना बीहट़ पढ़ो ऐसा कि हर वो मुकाम हासिल कर सको, जिसे तुम जीवन में हासिल करना चाहते हो. उक्त बातें सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बीहट-3 में साक्षात्कार एक विशेष कक्षा का आयोजन के तहत प्रसिद्ध टीवी सीरियल के बीसी के होस्ट करनेवाली कंपनी विग सनर्जी की एडिटर अर्चना सिंह ने कहीं. उन्होंने इस अवसर पर केबीसी के अनुभवों को बच्चों के बीच साझा किया. आगत अतिथियों का स्वागत ऋतु, ममता व ईरानी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अमन कुमार एवं अभय कुमार ने किया. मौके पर शिक्षक रंजन कुमार, अनुपमा सिंह, सविता, राजमणि, नीतू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version