काम में लापरवाही बरदाश्त नहीं : डीएम
काम में लापरवाही बरदाश्त नहीं : डीएम तसवीर-20-बैठक को संबोधित करते जिला पदाधिकारीबैठक में डीएम ने दिया पदाधिकारियों को टास्क,बेगूसराय (नगर). समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति व आपूर्ति को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जिला पदाधिकारी ने आपूर्ति की समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश […]
काम में लापरवाही बरदाश्त नहीं : डीएम तसवीर-20-बैठक को संबोधित करते जिला पदाधिकारीबैठक में डीएम ने दिया पदाधिकारियों को टास्क,बेगूसराय (नगर). समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति व आपूर्ति को लेकर बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में जिला पदाधिकारी ने आपूर्ति की समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने विभाग के पदाधिकारियों को उठाव व वितरण अप-टू-डेट करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि लाभार्थियों को प्रत्येक माह राशन मिल जाना चाहिए. इस मौके पर लक्ष्य प्राप्ति को लेकर भी कड़ा निर्देश दिया गया. बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में डीएम ने धान अधिप्राप्ति को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिया. ज्ञात हो कि जिले में धान अधिप्राप्ति का कार्य शुरू हो गया है लेकिन इसकी रफ्तार धीमी है. जिलाधिकारी ने इस रफ्तार को तेज करने एवं सभी कागजी प्रक्रिया को दुरुस्त करने का टास्क दिया. बैठक में उपविकास आयुक्त कंचन कपूर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.