19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुतुबगंज सतपुलिया के पास अज्ञात युवक का शव मिला

भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र स्थित कुतुबगंज सतपुलिया के पास रेलवे लाइन के नीचे गड‍्डे से लगभग (25-30 वर्ष ) के अज्ञात युवक का शव सोमवार को मिला. युवक के शरीर पर जख्म का निशान नहीं है. वह जींस, शर्ट और इनर पहने हुआ है. युवक का शव मिलने की खबर से मौके पर आस […]

भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र स्थित कुतुबगंज सतपुलिया के पास रेलवे लाइन के नीचे गड‍्डे से लगभग (25-30 वर्ष ) के अज्ञात युवक का शव सोमवार को मिला. युवक के शरीर पर जख्म का निशान नहीं है. वह जींस, शर्ट और इनर पहने हुआ है. युवक का शव मिलने की खबर से मौके पर आस पास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी.

लेकिन किसी ने अब उसकी पहचान नहीं की है. शव मिलने की सूचना पर मोजाहिदपुर इंसपेक्टर मनाेरंजन भारती व बबरगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बबरगंज , जगदीशपुर व लोदीपुर थाने की बार्डर पर सोमवार की शाम चार बजे पुलिस ने कुतुबगंज सतपुलिया के निकट रेलवे लाइन के नीचे बहियार से लगभग 25-30 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया.

शव देखने से लगता है कि युवक गरीब घर का रहने वाला हो और नशा का सेवन करता हो. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया शव के शरीर पर किसी प्रकार का जख्म नहीं होने से मारपीट कर हत्या करने की संभावना नहीं दिख रही है. लगता है युवक ट्रेन से गिरा हो और बेहोश होने पर ठंड के कारण उसकी मौत हो गयी है.

बताया कि युवक के जिंस, शर्ट व इनर आदि पहनावे को देखने से गरीब घर का लगता है. हो सकता है कि युवक नशा कर ट्रेन के दरवाजे पर बैठा हो और नीचे गिर गया हो. अभी तक किसी ने शव की पहचान नहीं की. पोसटमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.

तरह तरह की चर्चा. शव को मिलने को लेकर लोगों में घटनास्थल पर इलाके में तरह तरह की चर्चा हो रही है. शव मिलने वाली जगह पर खुटाहा, चौधरीडीह, जगदीशपुर, लोदीपुर आदि जगह जाने का रास्ता गुजरने से लोग तरह-तरह की आशंका व्यक्त कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना था कि युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी है, तो कुछ लोग युवक को नशीला पदार्थ खिलाकर हत्या कर फेंक देने की आशंका जता रहे थे. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि युवक की मौत ट्रेन की गिर कर हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें